विधायक ने कोर्ट में किया सरेंडर, जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप
बिहार के दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रीतलाल यादव ने गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। उनके साथ उनके सहयोगी चिक्कू यादव, पिंकू यादव, श्रवण यादव और अन्य ने भी कोर्ट में सरेंडर किया। रीतलाल यादव पर एक बड़े बिल्डर से जबरन वसूली, फर्जी दस्तावेज बनाने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप है। इस मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए विधायक और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।
पटना के एक नामी बिल्डर ने रीतलाल यादव और उनके सहयोगियों पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। बिल्डर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 11 अप्रैल को रीतलाल यादव से जुड़े 11 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 10.5 लाख रुपये नकद, 77 लाख रुपये के चेक, छह खाली चेक, जमीन हड़पने से संबंधित 14 दस्...