Saturday, October 18

Mahadev Satta App: IPL सट्टेबाजों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, महादेव सट्टा ऐप से जुड़े 14 अंतर्राज्यीय सट्टेबाज गिरफ्तार

 ऑनलाइन क्रिकेट सट्टाबाजी के लिए कुख्यात महादेवबुक सट्टा ऐप के पैनल संचालकों के ठिकानों पर पुलिस ने छापे मारकर तीन स्थानों से 14 सट्टेबाजों को पकड़ा है। आरोपियों के पास करोड़ों के ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड मिला है। पकड़े गए सटोरिए छत्तीसगढ़ सहित अलग-अलग राज्यों से हैं।

आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल, सिम, बैंक खाता, एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज मिले हैं। 500 बैंक खातों में करोड़ों रुपए के आदान-प्रदान का भी पता चला है। पुलिस ने संबंधित बैंकों से जानकारी मांगी है। अब तक  पुलिस आईपीएल क्रिकेट के इस सीजन में पुलिस 17 मामलों में 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। देवेंद्र नगर इलाके से पिछले दिनों महादेव बुक की आईडी लेकर सट्टा चलाते हुए निखिल वाधवानी को पकड़ा गया था। उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने कोलकाता और असम के गुवाहाटी के पैनल संचालकों से आईडी लेने का खुलासा किया।

आरोपियों के कब्जे सट्टा संचालन में इस्तेमाल 67 मोबाइल फोन, 8 लैपटॉप, 4 नग राउटर, विभिन्न बैंकों के 94 एटीएम कार्ड, 15 विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, 32 बैंकों के पासबुक, 3 बैंक चेकबुक, 1 सिक्युरिटी कैमरा, 4 पावर एक्सटेंशन बोर्ड और 3 कॉपी जब्त हुआ है। इसमें करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब मिला है। आरोपियों से कुल 30 लाख का सामान जब्त किया गया। मामले में पुलिस ने अलग से धारा 318(4), 61(2), 112(2) बीएनएस तथा भारतीय तार अधिनियम 25 सी जोड़ा गया है।

Mahadev Satta App: एसीसीयू और पुलिस की टीम ने सट्टेबाजों की तलाश में कोलकाता के न्यू टाउन राजघर के आशियाना अपार्टमेंट और राजारहाट के तुलसी विहार अपार्टमेंट से पंकज वासवानी, रवि सजनानी, रोशन कुमार ठाकुर, प्रतीक सोनी, संदीप अमरानी, अंकुल मिश्रा, दीपांशु गुप्ता और ताज्जु मसीह को ऑनलाइन सट्टा चलाते पकड़ा गया।

इसी तरह गुवाहाटी में बेलटोला के महेंद्री अपार्टमेंट से कुशल साहू, जीत सिंह, सूजल रूपरेला, अनुराग डहरिया, हरदीप सिंह, भानू सिंह राजपूत को पकड़ा गया। सभी महादेवबुक ऐप के एल 95 लोटस, लोटस 651 तथा लोटस 656 का पैनल लेकर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। सूजल और कुशल ने 25 लाख और 15 लाख में पैनल खरीदा था।

सटोरियों के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस ने सट्टे का पैसा जिन बैंक खातों में गया है, उन बैंक खातों को फ्रीज कराना शुरू कर दिया है। अब तक एसीसीयू की टीम ने 1500 बैंक खातों को फ्रीज कराया है। इन बैंक खातों में  का पैसा गया है। पुलिस अब सट्टेबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करेगी। महादेव ऐप से जुड़े पैनल संचालकों का पता लगाया जा रहा है।