एक मर्द की दो पत्नियों ने कोर्ट को बनाया अखाड़ा, बाल पकड़कर एक-दूसरे को मारा, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के दतिया कुटुंब न्यायालय परिसर में मंगलवार को दो महिलाओं के बीच मारपीट को देख वहां मौजूद लोग एकत्र हो गए। एक ही व्यक्ति की दो पत्रियों के बीच हो रही में दोनों एक दूसरे के बाल पकड़े हुए थीं। दोनों एक दूसरे को तात-घूंसे भी मार रही थीं। व्यक्ति की पहली पत्नी ने पति पर भरण पोषण का प्रकरण दायर किया हुआ था, जिस पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने 3.19 लाख रुपए गुजारा भत्ता के रूप में अदा करने या जेल जाने का आदेश सुनाया था। इसे सुनकर फरियादी महिला की सौतन एवं ननद ने उस पर हमला कर दिया।
जिला न्यायालय के कुटुंब न्यायालय परिसर में महिालाओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। न्यायालय परिसर में महिला पुलिसकर्मियों और वकीलों ने किसी तरह दोनों महिलाओं को अलग अलग किया। एडवोकेट बाजिद अली बुखारी के अनुसार राजदा खान की शादी कुछ वर्ष पूर्व झांसी निवासी हयातउल्ला से हुई थ...