राजस्थान में पहलगाम आतंकी हमले पर युवक ने किया सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट, गिरफ्तार

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से राजस्थान में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट जारी करने की बाढ़ सी आ गई है। अभी भी आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला थम नहीं रहा है। अब पुलिस ने कोटा के सुकेत से सोमवार को एक युवक को सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के मोबाइल से वीडियो को डिलीट करवाया गया है।
थानाधिकारी छोटूलाल ने बताया कि कोली मोहल्ला निवासी परवेज पुत्र सिराज ने प्लेटफार्म पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भड़काऊ वीडियो शेयर किया था। ऐसे में पुलिस को सूचना मिलने पर आरोपी को डिटेन किया गया। जिसके बाद आरोपी के मोबाइल को सीज कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म से वीडियो को डिलीट करवाया गया। वही आरोपी को गिरफ्तार कर पाबंद करने की कार्रवाई की गई।
इससे पूर्व 28 अप्रेल को फलोदी जिले के एक सरकारी शिक्षक को सोशल मीडिया पर आतंकी हमले को लेकर की गई आपत्तिजनक पोस्ट भारी पड़ गई। उनकी इस पोस्ट के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि बात सरकार तक पहुंच गई। जिस के बाद शिक्षा विभाग ने फलोदी जिले के मण्डलाखुर्द गांव में पदस्थापित शिक्षक को निलम्बित करने के आदेश जारी किए है।
26 अप्रेल को बाड़मेर के गुड़ामालानी थाना पुलिस के अनुसार पायला कल्ला ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीपाजी की ढाणी में पदस्थापित टीचर जसवंत डाभी निवासी गोलिया कला ने सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले को लेकर सेना, सरकार और मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करते हुए मृतकों की सूची शेयर की। साथ ही आतंकी हमले को प्रोपेगेंडा बताया था। थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि आरोपी शिक्षक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए है। बाड़मेर के एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने कहा कि आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर किसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने पर लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।