पुट्ठा मिल के शेड से गिरा युवक हुई मौत
विदिशा। उदयगिरी मार्ग िस्थत पुट्ठा मिल की शेड मरम्मत करने के दौरान एक युवक के गिरने से उसकी मौत होने का मामला सामने आया है। यह युवक रात भर मिल के अंदर ही पड़ा रहा और इस पर किसी की नजर नहीं पड़ी। परिजन उसे तलाशते और सुबह मिल के अंदर उसका शव मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जिला अस्पताल में शव का पीएम कराया और मामले में जांच कर रही है। मृतक तीन बहनों में इकलौता भाई होना बताया गया है।
जिला अस्पताल में पीएम के दौरान परिसर में मौजूद परिजनों ने बताया कि गणेशपुरा निवासी करीब 19 वर्षीय सौरभ कुशवाह पिछले आठ दिन से इस मिल में शेड की रिपेयरिंग का कार्य कर रहा था। वह शुक्रवार की दोपहर 2.30 बजे घर से खाना खाकर मिल में काम के लिए गया था। शाम 5 बजे उसे आ जाना था लेकिन जब छह बजे तक नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई। मिल भी पहुंचे पर कोई जानकारी नहीं मिली। रात भर उसकी तलाश करते रहे। शनिवार की सुबह फैक्ट्री...










