Friday, October 3

बीजेपी की बैठक का आज दूसरा दिन, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

हैदराबाद में जारी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आज दूसरा और अंतिम दिन है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक को संबोधित करेंगे। वे कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन भी शामिल हुए थे। आज पीएम मोदी के समापन भाषण के साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का समापन होगा। लिहाजा सभी की निगाहें पीएम के संबोधन और पार्टी के राजनीतिक प्रस्ताव पर होंगी। कार्यकारिणी की बैठक के समापन के बाद प्रधानमंत्री आज हैदराबाद में ही विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जहां 35000 से अधिक लोगों के मौजूद रहने की उम्मीद है। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, स्मृति ईरानी समेत सभी दिग्गज नेता मौजूद हैं।

अमित शाह पेश करेंगे राजनीतिक प्रस्ताव
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के लिए राजनीतिक प्रस्ताव पेश करेंगे। इसाक समर्थन भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा समर्थन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि असम के मुख्यमंत्री और नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (NEDA) हिमंत बिस्वा सरमा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई राजनीतिक प्रस्ताव पर बोलेंगे।

पीएम मोदी करेंगे रैली को संबोधित
बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक के समापन के बाद प्रधानमंत्री विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस में पार्टी के करीब सभी बड़े नेता शामिल होंगे। बैठक के दौरान देश के मौजूदा राजनीति मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना है। माना जा रहा है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने राज्य में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आयोजित की है। भाषण के दौरान पीएम मोदी संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करने के साथ-साथ जमीनी स्तर से जुड़े रहने के बारे में सुझाव दे सकते हैं।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने तोड़ा प्रोटोकॉल
आपको बता दें कि आमतौर पर यह प्रोटोकॉल है कि जब प्रधानमंत्री किसी राज्य में पहुंचते हैं तो उन्हें रिसीव करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री जाते है। लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के॰ चंद्रशेखर राव इस बार भी पीएम का वेलकम करने के लिए एयरपोर्ट नहीं गए। पिछले पांच महीने में यह तीसरा ऐसा मौका था जब केसीआर पीएम को रिसीव करने नहीं पहुंचे।