Monday, September 29

पुट्ठा मिल के शेड से गिरा युवक हुई मौत

विदिशा। उदयगिरी मार्ग िस्थत पुट्ठा मिल की शेड मरम्मत करने के दौरान एक युवक के गिरने से उसकी मौत होने का मामला सामने आया है। यह युवक रात भर मिल के अंदर ही पड़ा रहा और इस पर किसी की नजर नहीं पड़ी। परिजन उसे तलाशते और सुबह मिल के अंदर उसका शव मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जिला अस्पताल में शव का पीएम कराया और मामले में जांच कर रही है। मृतक तीन बहनों में इकलौता भाई होना बताया गया है।

जिला अस्पताल में पीएम के दौरान परिसर में मौजूद परिजनों ने बताया कि गणेशपुरा निवासी करीब 19 वर्षीय सौरभ कुशवाह पिछले आठ दिन से इस मिल में शेड की रिपेयरिंग का कार्य कर रहा था। वह शुक्रवार की दोपहर 2.30 बजे घर से खाना खाकर मिल में काम के लिए गया था। शाम 5 बजे उसे आ जाना था लेकिन जब छह बजे तक नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई। मिल भी पहुंचे पर कोई जानकारी नहीं मिली। रात भर उसकी तलाश करते रहे। शनिवार की सुबह फैक्ट्री में ही लोहे के कबाड़े मशीनों के पास उसका शव मिला है।
पुलिस पहुंची, लोगों ने किया हंगामा
मिल में शव मिलने पर परिजन सहित आसपास के आक्रोशित हो गए। इनका कहना था कि वे रात भर तलाशते रहे और उन्हें गुमराह किया जा रहा था कि सौरभ यहां से जा चुका है। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची और लोगों को शांत किया। इधर लोगों का आक्रोश देखते हुए प्रबंधन ने मिल को फिलहाल बंद कर दिया हे।

करीब 30 फीट ऊपर से गिरा युवक

मृतक के चचेरे भाई मूलचंद कुशवाह ने बताया कि सौरभ करीब 30 से 40 फीट की ऊंचाई से गिरा और उसे किसी ने नहीं देखा जबकि अन्य शेडों पर भी कर्मचारी कार्य कर रहे थे। इस पर परिजन मिल की कार्यप्रणाली एवं मौत पर संदेह जता रहे हैं। परिजनों ने बताया कि सौरभ अपने पिता डालचंद कुशवाह का इकलौता पुत्र और तीन बहनों में अकेला भाई था।
बिलखते रहे परिजन
सौरभ की मौत ने परिजनों को झकझोर दिया। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। वह परिवार का इकलौता सहारा छिन जाने से परिजन बिलख रहे थे वहीं इस बस्ती के लोगाें में भी मिल प्रबंधन की भूमिका को लेकर खासी नाराजी रही। परिजनों का कहना रहा कि मिल में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करते हैं पर किसी ने भी उस पर ध्यान नहीं दिया। वे सुरक्षा प्रबंधों पर भी सवाल उठा रहे थे।

बारिश के कारण रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था। एक ठेकेदार को यह कार्य दिया गया। उस ठेकेदार ने युवक को कार्य पर लगाया था। हम मजदूरों को सुरक्षा के साधन उपलब्ध कराते हैं। इस मामले में कैसे,क्या हुआ जानकारी ली जा रही है।
-हिमांशु कोठारी, संचालक पुट्ठा मिल

प्रथमदृष्टया शेड से गिरने से मौत होना सामने आया है। पीएम रिपोर्ट के बाद िस्थति और स्पष्ट हो सकेगी। मर्ग कायम कर प्रकरण में जांच की जा रही है।

-रणवीरसिंह एसआई, कोतवाली