Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर, हैल्थ
मध्य प्रदेश: स्कूलों में 30 जून तक शौचालय बनाने के निर्देश
भोपाल
मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने सरकारी स्कूलों में 30 जून तक शौचालय बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सभी संभागायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
उन्होंने शालाओं में निर्मित शौचालयों की सफाई की व्यवस्था स्थानीय समितियों को दिए जाने के लिए भी कहा। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में अटल आश्रय योजना, जिलों में बंदोबस्त के भू-अभिलेख का डिजिटाइजेशन, बंधक श्रमिकों के पुनर्वास एवं फसल कटाई में वैज्ञानिक प्रयोगों को गंभीरतापूर्वक तरीके से किए जाने की बात कही। मुख्य सचिव डिसा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र एक जुलाई से शुरू होने से पहले प्रदेश के सभी शासकीय विद्यालयों में शौचालय का निर्माण किए जाने का आश्वासन राज्य सरकार केंद्र सरकार को दे चुकी है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को प्राथमिकता से किए जाने की...










