Monday, September 22

स्पाइसजेट की नई छूट योजना, बुकिंग 2,999 रुपये से शुरू

spice

 

नई दिल्ली

किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने गुरुवार को अपनी नई छूट योजना पेश की। ‘वन स्टॉप सेल’ नाम की इस छूट योजना के तहत टिकट बुकिंग कम से कम 2,999 रुपये में की जा सकती है।

स्पाइसजेट के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी कनेश्वरन अविली ने कहा, ‘हमारी इस पेशकश से ग्राहकों को अत्यंत आकर्षक दर पर कनेक्टिंग और वाया फ्लाइट के टिकट उपलब्ध होंगे।’ कंपनी की यह नई छूट योजना पहले आ चुकी अन्य छूट योजनाओं की तरह ही है, जिनका उद्देश्य कम व्यस्त अवधि में बुकिंग बढ़ाना है।

स्पाइसजेट की देखादेखी अन्य विमानन कंपनियां भी ग्राहकों के लिए अग्रिम बुकिंग पर छूट योजनाएं पेश कर सकती हैं। स्पाइसजेट के मुताबिक, यह योजना कनेक्टिंग और वाया फ्लाइट्स के लिए है।

कंपनी के मुताबिक छूट योजना के तहत 19 फरवरी से 22 फरवरी 2015 के बीच बुकिंग की जा सकती है, जबकि इन टिकटों पर यात्रा 26 फरवरी से 15 अप्रैल 2015 के दौरान की जा सकती है