Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर                
                गंजबासौदा -ईसाई समाज ने एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया-ज्ञापन सौंपा
                    गंजबासौदा
चर्चमें चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पकडऩे और बरेठ रोड चर्च के सामने से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को ईसाई समाज ने एक घंटे तक एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया। समाज के सभी लोग तहसीलदार के आने तक ईश्वर के भजन गाते रहे। इसके बाद तहसीलदार को एसडीएम के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
ईसाई समाज के सुनील आइसेक्ट ने बताया चर्च में दो बार चोरी की वारदात हुई है। पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने से चर्च सहित ईसाई समाज के धर्मस्थलों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। चर्च के सामने अतिक्रमण किया गया है। दुकानें लगी हुई हैं। वहां पर असामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है। दुकानों पर बैठकर असामाजिक तत्व शराब पीते हैं। इससे आपराधिक वारदातों को बढ़ावा मिल रहा है। पुलिस का असामाजिक तत्वों पर कोई अंकुश नहीं है। ईसाई समाज शांति और सद्भाव में विश्वास रखता है। उसे किसी से ...                
                
            









