साई सुदर्शन चोट के चलते हुए बाहर तो कौन होगा भारत की प्लेइंग XI में शामिल?
हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों भारत की हार ने टीम की क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इतनी अच्छी बल्लेबाजी करने के बावजूद शुभमन गिल की टीम मुश्किल परिस्थितियों में कमजोर साबित हुई, जिसके कारण 371 रनों का विशाल लक्ष्य रखने के बाद टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन हार से यही एकमात्र चिंता नहीं है। बल्लेबाज साई सुदर्शन को मैच के आखिरी दिन कंधे में चोट लग गई थी। हालांकि यह कोई गंभीर नहीं है, लेकिन फिर भी इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि सुदर्शन की जगह किसी और को मौका मिल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो वह कौन हो सकता है? आइये जानते हैं।
मुख्य रूप से सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को नंबर-3 पर भी उतारा जा सकता है। उन्होंने इंडिया ए के मैचों में 68 और 80 के स्कोर के साथ दिखाया कि वे इंग्लैंड में रन बना सकते हैं। उनके पास गेंद छोड़ने और स्कोर करने के मौक...