बम से उड़ा देंगे! सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई के ट्रांसपोर्ट विभाग के वर्ली स्थित कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज के जरिए दी गई है।
धमकी भरे इस मैसेज में न केवल सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई, बल्कि यह भी कहा गया कि हमलावर उनके घर में घुसकर उन पर हमला करेंगे। इतना ही नहीं, अभिनेता की कार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मैसेज भेजने वाले की पहचान करने और उसे जल्द से जल्द पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है।
सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई-
पिछले कुछ समय से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिसके चलते उनकी सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। नवंबर में बॉलीवुड अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर जान से मारने क...










