फिर डरा रहा कोरोना ! अस्पतालों में किए किए जा रहे जरूरी इंतजाम, वायरोलॉजिकल लैब भी एक्टिव
हांगकांग और सिंगापुर के बाद भारत में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के जहां अबतक 257 मामले सामने आ चुके है। हालात ये हैं कि, बीते 24 घंटों के दौरान से सटे छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमित केस सामने आया है। इऐसे में कोरोना के संभावित खतरे को मद्देनजर रखते हुए एक बार फिर एमपी में भी अलार्मिंग घंटी बजने लगी है। इसी के चलते सूबे के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजिकल लैब को एक्टिव कर लिया गया है। इसके अलावा जेएच अस्पताल, जिला अस्पताल मुरार, सिविल हॉस्पिटल में कोरोना से संबंधित जरूरी इंतजाम किए कर लिए गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि, जल्द ही प्रशासन की ओर से इस संबंध गाइडलाइन भी जारी कर दी जाएगी।
देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी आ गई है। बीते 24 घंटे के सामने आए अपडेट के मुताबिक, देशभर में कोरोना के 257 नए मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना का यह नया वेरिएंट जेए...