नक्सलियों का पर्चा आया सामने, कहा- हमारे छह लोगों की गद्दारी से मारा गया बसव राजू
देश के सबसे बड़े नक्सली बसव राजू के अबूझमाड़ में मारे जाने के छह दिन के बाद नक्सलियों का पर्चा आया। सोमवार को दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने पर्चा जारी कर कहा कि हमारे ही छह लोगों की गद्दारी की वजह से बसव राजू को मारा गया। यह सब कुछ पिछले छह महीने से चल रहा था। रणनीति के तहत पहले हमारे माड़ में सक्रिय लोगों को तोड़ा गया।
उन्होंने जब सरेंडर किया तो उनके इनपुट के आधार पर ही ऑपरेशन को लॉन्च कर बसव राजू समेत 28 लोगों को ढेर कर दिया गया। बसव राजू के मारे जाने से पहले भी दो बार माड़ में उसकी तलाश में ऑपरेशन लॉन्च करने की बात विकल्प ने कही। विकल्प ने एक और खुलासा करते हुए बताया कि मुठभेड़ में 27 नहीं कुल 28 नक्सली मारे गए हैं। एक नक्सली नीलेश का शव बचे हुए नक्सली अपने साथ ले गए। मुठभेड़ में कुल 35 नक्सली शामिल थे। 7 नक्सली सुरक्षित बच निकले। विकल्प ने आरोप लगाया क...