Saturday, October 18

भारतीय टेस्ट टीम में इस स्टार खिलाड़ी को नहीं चुनने पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, सेलेक्‍टर्स को लिया आड़े हाथ

इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई के सेलेक्‍टर्स ने हाल ही में 18 सदस्‍यीय भारतीय टेस्‍ट स्‍क्‍वॉड की घोषणा की है। टेस्‍ट टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है तो उपकप्‍तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई है। करुण नायर की जहां 8 साल बाद टीम में वापसी हुई है तो साई सुदर्शन जैसे कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है। ऐलान के बाद से ही पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम के चयन पर सवाल उठा रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने श्रेयस अय्यर टीम में शामिल नहीं करने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है।

श्रेयस टेस्ट क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते हैं?

वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर को नहीं चुनने पर क्रिकबज पर कहा कि निश्चित रूप से श्रेयस अय्यर को उनकी कप्तानी के लिए ज्यादा श्रेय नहीं दिया जाता है। वहीं, मनोज तिवारी ने कहा कि पंत को कप्तान इसलिए नहीं चुना गया, क्योंकि उनका और उनकी टीम के लिए आईपीएल सीजन अच्छा नहीं गया। लेकिन, श्रेयस अय्यर का सीजन तो शानदार रहा, वह कप्तान भी हैं। श्रेयस टेस्ट क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते हैं? वह निश्चित रूप से तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं।

आईपीएल में शानदार बल्‍लेबाजी और कप्‍तानी

बता दें कि श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। वह इस सीजन में सबसे बेहतरीन फॉर्म वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं। उन्होंने इस सीजन 13 मैचों में कुल 488 रन बनाए हैं। उनकी कप्‍तान में ही 2014 के बाद पहली बार पंजाब किंग्स प्लेऑफ में जगह बना सकी है। इसलिए वीरेंद्र सहवाग चाहते थे कि उन्‍हें भी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुना जाना चाहिए था।

‘श्रेयस को भी टेस्ट टीम में शामिल किया जाए’

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि जब आप शानदार फॉर्म में हैं तो आपको उन्हें दौरे पर ले जाना अच्छा रहता है, क्योंकि उनके अच्‍छे प्रदर्शन की संभावना ज्‍यादा रहती है। मैं चाहता हूं कि उन्‍हें टेस्ट टीम में शामिल किया जाए। अगर वह टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसा ही रवैया अपनाते हैं तो टीम को ही फायदा होगा। आपके पास 2-3 खिलाड़ी ऐसे होने से विपक्षी टीम में डर का माहौल पैदा होता है। इंग्लैंड की टीम टेस्‍ट में 6-7 रन प्रति ओवर की रफ्तार से खेलती है। वहीं, भारतीय टीम 4-5 रन प्रति ओवर की रफ्तार से भी खेले तो उन पर दबाव बना सकती है।

श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर

भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने टेस्ट डेब्‍यू 2021 में किया था। श्रेयस ने इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2024 में आखिरी टेस्ट खेला था। अब तक उन्‍होंने भारत के लिए कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्‍होंने 36.86 के औसत से कुल 811 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं।