Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर                
                [इंदौर] गुंडों पर हर हाल में नकेल कसो–सीएम शिवराज
                    इंदौर. महेश्वर से मांडू होते हुए इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। तेवर सख्त। वीआईपी लाउंज में पहुंचते ही आईजी, डीआईजी, दोनों एसपी, सीएसपी और प्रभारी कलेक्टर को तलब किया। पूछा- ये क्या चल रहा है इंदौर में? लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ रहीं है।
इंदौर को लेकर मुझे अच्छी इमेज नहीं मिल रही। मुझे कई लोगों ने फोन कर इंदौर की स्थिति पर चिंता जताई है। प्रदेश के बाहर से लोग फोन कर रहे हैं कि आखिर इंदौर में ये हो क्या रहा है? फिर बोले-मुझे रिजल्ट चाहिए। गुंडों को किसी भी सूरत में न बख्शें। उनमें पुलिस की दहशत दिखना चाहिए।
जनता परेशान न हो इस बात का खास ध्यान रखते हुए आप अपना एक्शन बदलें... सख्ती लाएं। (थोड़ा रुककर बोले) गुंडों पर नकेल कसने के लिए मुझसे क्या चाहिए? फ्री हैंड दे रखा है। किसी अफसर को बदलना है तो वह बताओ? मैं उसे हटा देता हूं। बल की कमी है तो उसे भी पूरा करूंगा ल...                
                
            
![[इंदौर] गुंडों पर हर हाल में नकेल कसो–सीएम शिवराज](https://betwaanchal.com/wp-content/uploads/2015/05/11_1430433687.jpg)








