रूद्राक्ष महोत्सव में मची भगदड़, कटघरे में खड़े हुए सीहोर एसपी-कलेक्टर, पंडित प्रदीप मिश्रा भी उठे सवाल
सीहोर. पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित रूद्राक्ष महोत्सव में फैली अव्यवस्था और भगदड़ मचने के कारण सैंकड़ों लोग बीमार, कई लोग घायल तो कई लोगों की मौत हो गई है, ऐसे में जहां पंडित प्रदीप मिश्रा पर व्यवस्था नहीं कर पाने को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं, वहीं दूसरी और सीहोर एसपी कलेक्टर कटघरे में खड़े हो गए हैं, क्योंकि राज्य मानव अधिकार आयोग ने नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है।
आपको बतादें कि मध्यप्रदेश के सीहोर में आयोजित रूद्राक्ष महोत्सव में आए लाखों लोगों को हुई असुविधा के लिए राज्य मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है, जिसमें एसपी और कलेक्टर से पांच बिंदुओं पर सवाल करते हुए जवाब मांगा गया है। ये जवाब एसपी और कलेक्टर को सात दिन के अंदर देना होगा।
मप्र मानव अधिकार आयोग ने उठाए ये 5 सवाल
मप्र मानव अधिकार आयोग ने पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित रूद्राक्ष महोत्सव को ल...