
संक्रमण से बचने के लिए बांटे मास्क, सैनिटाइज भी किया
आषाढ़ शुक्ल पक्ष की दूज पर लगातार दूसरे साल भी ऐतिहासिक मानोरा मेला नहीं लगेगा। इसके बावजूद मानोरा धाम में एक दिन पहले ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ स्वामी के दर्शन के लिए पहुंच चुके थे। मीलों दूर से पैदल चलकर भक्त मन्नतों को लेकर मानोरा धाम पहुंचे। कई श्रद्धालु अपने हाथों में ध्वज, निशान थामकर सड़क पर पिंड भरते नजर आए। प्रशासन को भी मानोरा में 12 जुलाई को निकलने वाली रथ यात्रा में भारी भीड़ जुटने की आशंका थी, जिसके तहत जिला प्रशासन ने पहले से ही ट्रैफिक, सुरक्षा सहित अन्य इंतजाम कर दिए थे।
मानोरा में भीड़ ना जुटे इसके लिए शनिवार को ही प्रशासन व मंदिर ट्रस्ट की ओर से अपील जारी कर दी गई थी, जिसमें श्रद्धालुओं से रथ यात्रा सहित मंदिर में दर्शन के लिए मानोरा ना आने के लिए कहा गया था। इस अपील के बावजूद भी आस्थावश बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। यहां आ रहे श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंदिर ट्रस्ट व पुलिस द्वारा मास्क का वितरण किया जा रहा है। साथ ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी की गई है।
भोपाल, सीहोर और राजगढ़ से पुलिस बल बुलाया, 150 जवान पाइंट पर संभालेंगे ट्रैफिक
फूलों से सज गया भगवान जगन्नाथ स्वामी का रथ
मिनी जगन्नाथ पुरी के नाम से प्रसिद्ध जिले के मनोरा धाम में भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा की परंपरा लगभग 199 वर्षों से चली आ रही है। इस मौके पर यहां लगने वाले मेले में सामान्य तौर पर एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं। पिछले दो साल से कोविड-19 गाइड लाइन के चलते यह मानोरा मेला स्थगित हो रहा है। हालांकि भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा व अन्य धार्मिक अनुष्ठान की परंपरा जारी है। इस बार भी रथ यात्रा का आयोजन श्री जगदीश स्वामी ट्रस्ट मानोरा के सदस्य द्वारा ही किया जाएगा। रथ यात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। भगवान के रथ को फूलों व हारों से सजाया जा चुका है।
हाइवे 146 का ट्रैफिक 13 की दोपहर तक डायवर्ट
प्रशासन ने नेशनल हाईवे 146 का ट्रैफिक रविवार दोपहर में ही बेरिकेडिंग कर डायवर्ट कर दिया था, जो कि 13 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगा। इसमें हैवी वाहनों व छोटे वाहनों का ट्रैफिक डायवर्सन अलग-अलग रूटों पर किया गया है। इस ट्रैफिक डायवर्सन का असर विदिशा में भी देखने को मिला। विदिशा बायपास पर रविवार की शाम को सागर तरफ जाने वाले ट्रकों की लंबी कतार नजर आईं। भोपाल रोड पर सूखीसेवनिया, सलामतपुर, सागर की तरफ राहतगढ़, बागरोद, कालापाठा एवं विदिशा के पास कुआखेड़ी सहित करीब 12 पाइंटों पर ट्रैफिक पर निगरानी रखी जा रही है।
यातायात और सुरक्षा के लिए…
तीन जिलों से बुलाया बल 450 जवान किए तैनात
मानोरा में भीड़, ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विदिशा जिला सहित भोपाल, सीहोर और राजगढ़ जिले से बल बुलाया गया है। केवल ट्रैफिक व्यवस्था में ही 150 जवान विभिन्न पाइंट पर तैनात किए गए हैं। इसके अलावा मानोरा स्थल सहित अन्य पाइंटों पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। करीब 450 से अधिक पुलिस बल की ड्यूटी लगाई है। एक दिन पहले रविवार को ही पुलिस बल आ चुका था।