Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
व्यापमं महाघोटाला:अमित पांडे तीन फरवरी तक न्यायिक हिरासत में
भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल महाघोटाले में संविदा शिक्षक वर्ग 3 के आरोपी अमित पांडे को बुधवार को जिला अदालत ने तीन फरवरी तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
पांडे ने मंगलवार को एसटीएफ के सामने सरेंडर किया था। अमित पांडे कई महीनों से फरार था। पांडे एक असरदार व्यक्ति है और उनकी पत्नी मध्यप्रदेश की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व अतिरिक्त मुख्य सचिव अजीता बाजपेयी पांडे हैं।
भारी दबाव के बावजूद एसटीएफ अमित पांडे को गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। अमित के स्वयं एसटीएफ कार्यालय पहुंचकर सरेंडर करने के बाद बुधवार को सीजेएम पंकज सिंह माहेश्वरी की अदालत में उसे पेश किया गया था। courtesy patrika...