Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
मध्य प्रदेश ने स्थापित किया प्रवासी भारतीय विभाग
भोपाल
एमपी सरकार ने आज प्रवासी भारतीयों ( एनआरआई) को प्रदेश के विकास के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में जोड़ने में सुविधा के लिए प्रवासी भारतीय विभाग गठित करने का निर्णय किया।
राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में आज आयोजित मंत्रिमण्डल की बैठक में यह निर्णय किया गया।
प्रवासी भारतीय विभाग को मिलाकर अब राज्य सरकार के कुल 64 विभाग हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों के लिए यह नया विभाग स्थापित करने का कदम हमने इसलिए उठाया है, क्योंकि मुख्यमंत्री चौहान की हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान प्रवासी भारतीयों ने उनसे मुलाकात में मध्य प्रदेश में निवेश के दौरान उन्हें होने वाली परेशानियों से अवगत कराया था।
चौहान अमेरिका में निवेश को बढ़ावा देने के लिए गए हुए थे...










