मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रेत माफिया के डंपर द्वारा पुलिस जवान धर्मेंद्र सिंह चौहान को कुचल कर मारे जाने के मामले को राज्य के गृहमंत्री बाबू लाल गौर ने हत्या करार दिया है। गौर ने सोमवार को एक निजी चैनल से बातचीत में सोमवार को घटना का ब्योरा देते हुए बताया कि पुलिस जवान धर्मेंद्र सिंह चौहान ने रेत से भरे डंपर को रज़का था और वह चालक के करीब तक पहुंच गया था, तभी चालक ने वाहन को पलटा कर उसकी हत्या कर दी।
गौर ने बताया कि मृतक जवान के परिजनों को फौरी सहायता दी गई है। इसके साथ ही उसके परिवार को पूरी सहायता की जाएगी। गौर कुछ ही घंटों बाद अपने बयान से पलट गए है और उन्होंने कहा है कि धर्मेंद्र की हत्या है या गैर इरादतन हत्या इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।