Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
भिंड(ग्वालियर)-सब इंस्पेक्टर ने साले की शादी में किए फायर, दो की मौत
भिंड(ग्वालियर). अपने साले की शादी में शामिल होने आए शराब के नशे में धुत एक पीएसआई (प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर) ने वरमाला स्टेज पर सर्विस पिस्टल से हर्ष फायर किए। इसमें लड़की के ममेरे भाई की मौत हो गई। भीड़ ने जब थानेदार को पकड़ना चाहा, तो उसने बचने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक और बच्चे की मौत हो गई।
दो अन्य लाेग घायल हो गए। यह घटनाक्रम बुधवार रात डेढ़ बजे शहर के अंबेडकर नगर में आयोजित शादी समारोह के दौरान हुआ। लोगों ने पीएसआई को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी सरकारी पिस्टल जब्त कर ली गई है। एसएसपी ग्वालियर ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया है। ग्वालियर के इंदरगंज थाने में पदस्थ पीएसआई आनंद जाटव के साले संजू की लहार के भटपुरा गांव से बुधवार रात को शहर के अंबेडकर नगर में बारात आई।
दूल्हे का जीजा आनंद भी इसमें शामिल हुआ। वह अपनी 9 एमएम की सरकारी पिस्टल लेकर आया था। रात करीब डेढ़ ...










