Tuesday, September 23

ग्वालियर- हेलिकॉप्टर से गया किसान का बेटा

groom1_1431021441groom5_1431021442groom_1431021440ग्वालियर. शहर के डोंगरपुर पुतली घर से एक और दूल्हा गुरुवार को दुल्हन लेने हेलिकॉप्टर से रवाना हुआ। इस साल यह तीसरा मौका है। जब दुल्हन की विदाई के लिए हेलिकॉप्टर का उपयोग किया गया है। डोंगरपुर निवासी कैलाश सिंह बघेल के बेटे दिनेश की शादी मोहना में गुरुवार को हुई।

कैलाश के पिता भगवान सिंह की इच्छा थी कि वह अपने पोते को हेलिकॉफ्टर में बैठा देखे। इसी कारण किसानी करने वाले भाजपा से जुड़े कैलाश ने अपने बेटे की शादी में हेलिकॉप्टर की व्यवस्था की। शुक्रवार को दिनेश अपने साथ हेलिकॉप्टर से दुल्हन लेकर गांव लौटेगा। इसके पहले जनवरी व अप्रैल में भी दो बार हेलिकॉप्टर का उपयोग शादियों में चुका है।