Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
‘सिल्क रोड’ योजना को भारत की ‘मौसम’ परियोजना से जोड़ना चाहता है चीन
पेइचिंग
इस हफ्ते होने वाले वार्षिक 'संवाद' से पहले चीन ने अपनी महत्वाकांक्षी 'मैरिटाइम सिल्क रोड' योजना को भारत की 'मौसम' परियोजना से जोड़ने के लिए भारत के साथ काम करने की इच्छा जताई है ताकि नई दिल्ली की सामरिक चिंताएं दूर कर 'साझा लाभ' प्राप्त किए जा सकें। रक्षा सचिव आर के माथुर आठ-नौ अप्रैल को यहां होने वाले 'रक्षा संवाद' में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगेे।
बातचीत के दौरान दोनों देश एक-दूसरे की थलसेना, नौसेना एवं वायुसेना के बीच सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा होगी। इस अहम बैठक से पहले चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण एशिया, खासकर हिंद महासागर क्षेत्र, में अपने सामरिक हितों के मिलन बिंदु की पहचान के लिए उनका देश भारत के साथ संपर्क बढ़ाने को लेकर उत्सुक है।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बताया, 'चीन भारत, श्रीलंका सहित दक्षिण एशियाई देशों के साथ काम...










