Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
मीडिया टायकून रूपर्ट मर्डोक ने मोदी को बताया आजाद भारत का बेस्ट लीडर
न्यूयॉर्क। अमेरिका दौरे के पहले दिन गुरुवार को पीएम मोदी ने Fortune 500 में शामिल 40 टॉप CEO's के अलावा कुछ ब्रॉडकास्टिंग कंपनियों के मालिकों से भी मुलाकात की। इसमें न्यूज कॉर्पोरेशन कंपनी के सीईओ और मीडिया मुगल कहलाए जाने वाले रूपर्ट मर्डोक भी शामिल थे। मर्डोक ने मीटिंग के बाद ट्वीट कर मोदी की तारीफ की। फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, मर्डोक की नेटवर्थ 12.4 बिलियन डॉलर (75 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा) है।
"पीएम मोदी के साथ अच्छा समय गुजरा। आजादी के बाद वह बेस्ट पॉलिसी लेकर आने वाले बेस्ट लीडर हैं। हालांकि, एक जटिल देश में बड़े टारगेट अचीव करना चुनौती है।")
कौन हैं रूपर्ट मर्डोक?
> काॅम कास्ट के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मीडिया ग्रुप 'न्यूज कॉर्प' और ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स के चेयरमैन। न्यूज कॉर्प कंपनी मर्डोक के प्रिंट और पब्लिशिंग हाउस का काम देखती है।
>मर्डोक अमेरिका, ...










