Wednesday, September 24

ढोल पर जमकर नाचे सलमान खान–दी गणपति बप्पा को विदाई

sals4s3s2
मुंबई: सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में बीते रोज धूम-धाम से गणपति विसर्जन किया गया। इस मौके पर सलमान के फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स मौजूद थे। सभी ने पहले आरती की, बाद में डांस करते हुए बप्पा को गुडबाय कहा।
सलमान की फैमिली से पिता सलीम खान, मां सुशीला चरक, सौतेली मां हेलन, भाई सोहेल और अरबाज, बहन अलविरा और अर्पिता, बहनोई अतुल अग्निहोत्री और आयुष शर्मा, भांजी एलीजा अग्निहोत्री इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने।
इनके अलावा संजय दत्त, फिल्ममेकर सुभाष घई, हुमा कुरैशी, साकिब सलीम, डेजी शाह, पुलकित सम्राट, एली अवराम, सुभाष घई, नफीसा अली के साथ ढेर सारे स्टार गेस्ट यहां स्पॉट किए गए।