Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
गंजबासौदा- छोटे और बड़े ऑटो चालकों के बीच जमकर विवाद
गंजबासौदा
सोमवार सुबह दस बजे छोटे और बड़े ऑटो चालकों के बीच जमकर विवाद हुआ। मामला मारपीट के बाद कोतवाली तक पहुंचा। विवाद का कारण रोक के बावजूद बड़े ऑटो रिक्शा को रेलवे परिसर में खड़ा करना था। छोटे ऑटो चालकों ने जब बड़े ऑटो रिक्शा के रेलवे परिसर में प्रवेश का विरोध किया तो विवाद की स्थिति बन गई।
छोटे ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष मनोज शर्मा का आरोप है कि चालकों के साथ बड़े ऑटो यूनियन के अध्यक्ष गुड्डू यादव ने मारपीट की और जाते समय हवाई फायर किए। इस घटना के बाद चालकों ने कोतवाली में कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया और दिन भर कामकाज बंद रखा। उनका साथ रिक्शा चालकों ने दिया। चालक विनोद साहू, अरविंद जोगी ने बताया कि बड़े ऑटो चालकों का रेलवे परिसर में आना प्रतिबंधित है। इसके चलते आए दिन छोटे और बड़े आटो चालकों की बीच विवाद की स्थिति बन रही है। सुबह बिलासपुर एक्सप्रेस के समय बड़े ऑटो चालकों द...










