Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
इस बात का गर्व है कि मैंने व्यापम की जांच करवाई है : शिवराज
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि मुझे अपने राजनैतिक जीवन में इस बात का गर्व रहेगा कि मैंने व्यापम जैसे घोटाले की गहराई से जांच कराई। मैं चाहता हूं कि पूरी तरह सफाई हो और सच सामने आयें। इतने दबाव के बाद भी मुख्यमंत्री इस मामले की CBI जांच कराने को तैयार नहीं हैं। सीबीआई जांच के सवाल पर शिवराज ने कहा है कि यदि सीबीआई जांच का फैसला करना है तो वह भी हाईकोर्ट को करना हैं। कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुये शिवराज कहते हैं कि कांग्रेस के नेताओं को शिवराज आंख में पड़ी कंकड़ी की तरह खटक रहे हैं।
रविवार को शिवराज सिंह ने बताया कि व्यापम की गहराई से जांच कराने का फैसला मेरा था। मैं चाहता हूं कि वे चेहरे सामने आएं जो इसके लिए जिम्मेदार हैं। शिवराज ने कहा 'अगर मेरे मन में कोई खोट होता तो मैं खुद जांच के आदेश क्यों देता ? यह मामला तो इन्दौर में दर्ज ह...










