विधानसभा का बजट सत्र:पहली बार जीत कर आए विधायक सदन में आज पूछेंगे सरकार से सवाल, भोपाल की अवैध कॉलोनियाें का मुद्दा भी उठेगा
कृषि, पुलिस, जेल, नगरीय विकास एवं आवास तथा खनिज विभाग की अनुदान मांगों पर होगी चर्चा
महाशिवरात्रि की छुट्टी के बाद शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र की बैठकें फिर शुुुरू हो रही है। सोमवार 15 मार्च को प्रश्नकाल के दौरान ऐसा पहली बार होगा, जब केवल पहली बार जीत कर आए विधायक सरकार से सवाल पूछेंगे। उन्हें यह मौका विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने दिया है। साथ ही विधायक पूरक सवाल भी कर सकेंगे। इसके लिए विधानसभा में लॉटरी के जरिए पहली बार के विधायकों के नाम चुने गए हैं।
विधानसभा की प्रश्नोत्तरी में शुरुआती 25 सवाल पहली बार चुनकर आए विधायकों के होंगे, जिसके जवाब संबंधित विभाग के मंत्री सदन के अंदर देंगे। ऐसे में 15 मार्च को होने वाला विधानसभा सत्र में सदन की कार्यवाही बेहद दिलचस्प होगी। इससे पहले अध्यक्ष ने महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को महिलाओं को महिला सभापति को आसंदी पर बिठाया गया और मह...