Tuesday, September 23

चुनावी दौरों पर भाजपा के दिग्गज:तमिलनाडु में मोदी का मिशन SC-ST, घोषणा पत्र फाइनल करने बंगाल पहुंचे नड्डा और शाह फिर असम में

सियासी संकट के बीच PM आज पुडुचेरी भी जाएंगे; कई प्रोजेक्ट्स राष्ट्र को समर्पित करेंगे

भाजपा के तीन दिग्गज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन राज्यों के दौरे पर हैं। इन तीन राज्यों में इसी साल चुनाव होने हैं। मोदी तमिलनाडु जाएंगे और उनका फोकस वहां की आबादी में 30% हिस्सेदारी रखने वाला SC-ST समुदाय है। शाह असम पहुंचे हैं, यहां वो चुनावी रैली और पब्लिक मीटिंग करेंगे। नड्डा बंगाल में हैं, जहां वो सोनार बांग्ला मिशन की शुरुआत करेंगे। इसी साल पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा के सीनियर लीडर्स लगातार इन राज्यों में दौरे कर रहे हैं।

तमिलनाडु में भाजपा के गेमप्लान पर एक्सपर्ट के 4 प्वाइंट

1. मोदी रैली में तमिलनाडु में निचली जातियों के लिए लोकसभा में पेश किए गए बिल पर बोल सकते हैं। यह बिल राज्य की 7 अनुसूचित जातियों को एक नाम देवेंद्रकुला वेलालर्स के तौर पर रहने का रास्ता खोलेगा। इन समुदायों की लंबे समय से यही मांग रही है।

2. राजनीतिक विश्लेषक बिल और लगातार दौरों को भाजपा की उस बड़ी कोशिश के तौर पर देख रहे हैं, जिसके जरिए वो तमिलनाडु के निचले तबके के वोटों को अपने पाले में लाना चाहती है।भाजपा पश्चिमी तमिलनाडु की गाउंडर्स, मदुरई, दक्षिण तमिलनाडु के थेवार समुदाय, उत्तर तमिलनाडु की वानियार्स और नाडर्स समुदाय को भी अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रही है।

3. पार्टी अपने उन विरोधियों को भी संदेश दे रही हैं, जो कहते हैं कि भाजपा उत्तर भारत की पार्टी है। भाजपा की एक और बड़ी रणनीति खुद को तमिल समर्थक दिखाना है।

4. भाजपा के सामने दूसरी बड़ी चुनौती उत्तर बनाम दक्षिण या हिंदी बनाम तमिल की लड़ाई से निपटना है। यही वजह है कि अपने कार्यक्रमों में मोदी समेत केंद्रीय नेता तमिल भाषा की समृद्धि पर बात करते हैं और यहां के कवियों का जिक्र करते हैं।

तमिलनाडु और पुडुचेरी में मोदी के प्रोग्राम

  • प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर में 12,400 करोड़ रुपए की लागत से कई परियोजनाएं शुरू करेंगे। न्येवेली की बिजली परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी को भी फायदा होगा। मोदी वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर ग्रिड से जुड़े पांच मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास भी करेंगे।
  • पुडुचेरी में प्रधानमंत्री मोदी सतनाथपुरम-नागापट्टिनम मार्ग का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वे कई और परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

असम में महामृत्युंजय मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे शाह
गृह मंत्री अमित शाह बुधवार देर रात असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे। यहां गुरुवार को उनके तीन बड़े कार्यक्रम हैं। सुबह 10:30 बजे वह नागौन में महामृत्युंजय मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शिरकत करेंगे। इसके बाद यहीं 11:30 बजे एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे, फिर दो बजे करबी अलौंग में एक पब्लिक मीटिंग में शामिल होंगे।

बंगाल में घोषणा पत्र फाइनल करने के लिए पहुंचे नड्डा
BJP अध्यक्ष जेपी नड्‌डा बंगाल का चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने के लिए ‘सोनार बांग्ला क्राउडसोर्सिंग’ प्रोग्राम को लॉन्च करेंगे। इस प्रोग्राम के जरिए ही आम लोगों से उनके सुझाव लेकर भाजपा अपना चुनावी घोषणा पत्र फाइनल करेगी। इसके लिए नड्‌डा बुधवार की देर रात ही कोलकाता पहुंच गए।