मोदी के फिट इंडिया के असली ब्रांड एंबेसडर राहुल गांधी:एक घंटे में 7 किमी पैदल चले, सिर्फ एक बार पानी पिया; उन्हें फिट रखती हैं ये 4 बातें
अमेठी की पदयात्रा में शनिवार को राहुल गांधी ने बिना थके एक घंटे में 7 किमी. की दूरी तय की। इसके बाद लोग 51 साल के राहुल की फिटनेस के कायल हुए बिना नहीं रह सके। बहुत कम लोग जानते हैं कि राहुल मार्शल आर्ट अकीडो में ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं।
चुनाव के समय में भी वे रोजाना जिम जाते हैं और वर्क आउट करते हैं। सुबह उठकर साइक्लिंग करते हैं। यही वजह है कि उम्र का अर्द्धशतक लगाने के बावजूद वे बिल्कुल फिट हैं। असल मायनों में राहुल ही PM मोदी के फिट इंडिया कैंपेन के ब्रांड एंबेसडर हैं।
राहुल ने 9 सेकेंड में लगाए थे 13 पुशअप
तमिलनाडु में कन्याकुमारी स्थित एक स्कूल में राहुल गांधी की पुशअप करती तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। यहां स्कूल के छात्रों ने राहुल गांधी से अपील की थी। कहा कि वो मंच पर आएं और पुशअप लगाएं। उन्होंने महज 9 सेकेंड में 13 पुशअप लगा डाले थे। इसके बाद राहुल ने सिंगल हैंड यानी महज एक हाथ स...