MP में वैक्सीनेशन LIVE:प्रदेश में 150 सेंटर बनाए, प्रत्येक पर 100 टीके लगाने की तैयारी, भोपाल में सबसे ज्यादा एक हजार
मध्यप्रदेश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन आज शुरू हो रहा है। पहले दिन 150 सेंटर्स पर फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे। सबसे पहले टीके स्वास्थ्य विभाग के ही सफाई कर्मचारियों को लगाए जाएंगे। सभी सेंटर्स पर कुछ देर में टीकाकरण शुरू हो जाएगा। प्रत्येक सेंटर पर 100 फ्रंट लाइन वारियर्स के टीकाकरण का टारगेट तय किया है। इस हिसाब से पहले दिन 15 हजार लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के संदेश के बाद टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।
सबसे ज्यादा 1000 टीके भोपाल में लगाए जाएंगे। इंदौर में 100 टीके लगाए जाएंगे। प्रदेश में पहला टीका भोपाल के जेपी अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड हरिदेव को लगाया जाएगा। इंदौर में यह टीका आशा पवार को लगेगा। वे सफाई कर्मचारी हैं।
जिन्हें पहला टीका लगेगा, वे खुश हैं...
इंदौर की सफाई कर्मचारी आशा पवार ने कहा कि मुझे कोई घबराहट नहीं है। बल्कि खुश हूं। ...










