
मध्यप्रदेश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन आज शुरू हो रहा है। पहले दिन 150 सेंटर्स पर फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे। सबसे पहले टीके स्वास्थ्य विभाग के ही सफाई कर्मचारियों को लगाए जाएंगे। सभी सेंटर्स पर कुछ देर में टीकाकरण शुरू हो जाएगा। प्रत्येक सेंटर पर 100 फ्रंट लाइन वारियर्स के टीकाकरण का टारगेट तय किया है। इस हिसाब से पहले दिन 15 हजार लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के संदेश के बाद टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।
सबसे ज्यादा 1000 टीके भोपाल में लगाए जाएंगे। इंदौर में 100 टीके लगाए जाएंगे। प्रदेश में पहला टीका भोपाल के जेपी अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड हरिदेव को लगाया जाएगा। इंदौर में यह टीका आशा पवार को लगेगा। वे सफाई कर्मचारी हैं।
जिन्हें पहला टीका लगेगा, वे खुश हैं…
इंदौर की सफाई कर्मचारी आशा पवार ने कहा कि मुझे कोई घबराहट नहीं है। बल्कि खुश हूं। इंदौर के ही फ्रंट लाइन वारियर्स ने टीका लगने से पहले कहा कि कोरोना के समय लंबे समय तक ड्यूटी की है। इस बीमारी से बचने के लिए यह टीका तो सभी को लगवाना ही है। वैसे तो सुबह 8 बजे मुझे आने के लिए कहा है, लेकिन मैं सुबह 7 बजे ही पहुंच जाऊंगी।
भोपाल के हरिदेव कहते हैं कि करीब ढ़ाई साल से जेपी अस्पताल में ड्यूटी कर रहा हूं। कभी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा भी आएगा कि देश के प्रधानमंत्री से बात करने का मौका मिलेगा। मुझे कलेक्टर अविनाश लवानिया (हरि ने अफसर के नाम के साथ जी भी लगाया) ने बुलाकर कहा कि पहली वैक्सीन आपको (हरि सिंह) लगेगी। मैंने तत्काल हामी भर दी।
जबलपुर में हेल्थ सेलीब्रिटी के तौर पर लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण के पूर्व डायरेक्टर केके शुक्ला (71) और उनकी पत्नी रीता शुक्ला के नाम का चयन हुआ है। हेल्थ सफाई कर्मी के बाद विक्टोरिया जिला अस्पताल में डॉक्टर केके शुक्ला को वैक्सीन लगाया जाएगा। वहीं CMHO डॉक्टर रत्नेश कुररिया तीसरे वैक्सीन लगवाने वाले सेलीब्रिटी होंगे। मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मी के बाद डीन डॉक्टर पीके कसार को टीका लगेगा। इसके अलावा सफाईकर्मी बैसाखू पनहगार को टीका लगेगा।