Monday, October 20

कोरोना देश में:लगातार 9वें दिन 20 हजार से नीचे रहा नए संक्रमितों का आंकड़ा, 15 राज्यों में 100 से कम मरीज मिले

देश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 15 हजार 151 केस आए, 16 हजार 801 मरीज ठीक हुए और 176 की मौत हो गई। यह लगातार 9वां दिन था जब 20 हजार से कम केस आए। इससे पहले 1 जनवरी और 6 जनवरी को ही 20 हजार से ज्यादा केस आए थे।

राज्यवार संक्रमण की बात करें तो सबसे ज्यादा 5624 केस केरल में आए, 3145 केस के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर रहा। इनके अलावा किसी भी राज्य में यह आंकड़ा 800 से ज्यादा नहीं रहा। 15 राज्यों में तो यह 100 से भी कम रहा। देश में अब तक 1.05 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1.01 करोड़ ठीक हो चुके हैं। 1.52 लाख लोगों ने महामारी से जान गंवाई है। अब सिर्फ 2.08 लाख लोगों का इलाज चल रहा है।

कोरोना अपडेट्स

  • दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने अहम फैसला लिया है। राज्य सरकार ने 115 निजी अस्पतालों को कोविड और ICU बेड की संख्या घटाने के लिए कहा है।
  • दिल्ली सरकार ने ऑटोनॉमस बॉडीज, PSU, कॉर्पोरेशन, लोकल बॉडीज समेत सभी सरकारी ऑफिस में 100% कर्मचारियों को बुलाने का आदेश दिया है। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
  • बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया है।
  • BMC ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन ‘कोवीशील्ड’ को मुंबई के सभी 9 सेंटर्स पर पहुंचा दिया है। मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि हमने करीब 5 हजार स्टाफ मेंबर्स को ट्रेनिंग दे दी है। अभी और 5 हजार मेंबर्स को ट्रेनिंग दी जा रही है।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक 114 मरीजों में नया वैरिएंट मिल चुका है।
  • असम के हेल्थ मिनिस्टर हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि 23 जिला अस्पताल और सात मेडिकल कॉलेज समेत 65 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया जाएगा। शुरुआती कुछ वैक्सीन हेल्थ वर्कर्स दी जाएंगी।