कोरोना दुनिया में:नई स्टडी में दावा- ब्राजील में फैले नए स्ट्रेन पर अमेरिकी कंपनी फाइजर और चीनी कंपनी सिनोविक की वैक्सीन असरदार
दुनिया में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच एक अच्छी खबर आई है। दो अलग-अलग स्टडी में दावा किया गया है कि अमेरिकी कंपनी फाइजर और चीनी कंपनी सिनोविक की वैक्सीन ब्राजील में पाए गए कोविड के नए स्ट्रेन पर असरदार हैं।
न्यू इंग्लैंड जर्नल की लैब स्टडी में फाइजर का टीका नए P1 स्ट्रेन पर असरदार होने का दावा किया गया। यह स्ट्रेन सबसे पहले ब्राजील में पाया गया था।
इससे पहले रिसर्चर्स ने यह टीका ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट पर भी असरदार पाया था। हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट पर इसका असर कुछ कम बताया गया था। उधर, ब्राजील में किए गए कुछ छोटे-छोटे अध्ययनों में चीनी कंपनी सिनोविक बायोटेक के टीके को P1 स्ट्रेन पर असरदार पाए जाने का दावा किया गया है।
अमेरिका में कोरोना के मामले 2.9 करोड़ के पारअमेरिका में कोरोना के मामले 2 करोड़ 90 लाख के पार हो गए हैं। वहीं, वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का...










