Wednesday, September 24

कोरोना दुनिया में:पिछले 24 घंटे में 4.37 लाख नए संक्रमित मिले; इनमें 1.42 लाख केस सिर्फ ब्राजील और अमेरिका में सामने आए

दुनिया में कोरोना का खतरा एक बार फिर गहराने लगा है। पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में 4.37 लाख कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। अमेरिका में नए संक्रमितों के मिलने की रफ्तार कुछ हद तक कम हुई है। यहां पिछले 24 घंटे में 66,722 मामले सामने आए हैं। इस दौरान ब्राजील में 75,337 मामले मिले। दुनिया के कई देशों में चल रहे वैक्सीनेशन के बीच भारत समेत 10 देशों में रोजाना कोरोना के 10,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।

ब्राजील में 18 मार्च तक सारे रेस्टोरेंट्स, स्टोर्स बंद रहेंगे
ब्राजील में कोरोना के मामलों में काफी तेजी आई है। इसको देखते हुए यहां सरकार ने सख्त पाबंदियां शुरू कर दी हैं। 19 मार्च तक देश के सभी रेस्टोरेंट्स, बार, गैर जरूरी स्टोर्स बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार देश में कोरोना के नए वैरिएंट्स के चलते संक्रमण का फैलाव तेजी से होने लगा है। पिछले कुछ दिनों से यहां हर दिन होने वाली मौतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

कोरोना अपडेट्स

  • इजराइल में 4.9 मिलियन यानी 49 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगा दी गई है। यह यहां की कुल आबादी का 52.7% है। इजराइल में अब तक कुल 7.96 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
  • ओमान में रविवार से लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज देने की शुरुआत की जाएगी। यहां हेल्थ अथॉरिटी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
  • जापान के टोक्यो और आसपास के शहर में दो हफ्ते के लिए वायरस इमरजेंसी बढ़ा दिया गया है। मतलब इस दौरान कई तरह की पाबंदियां रहेंगी।

कनाडा में जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को मंजूरी
कनाडा की हेल्थ रेगुलेटरी अथॉरिटी ने देश में जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन जैनसेन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी AP को दी है। अभी कनाडा में फाइजर, मॉडर्ना और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन इस्तेमाल की जा रही हैं। जैनसेन कनाडा में मंजूरी पाने वाली चौथी वैक्सीन है। इस वैक्सीन की खासियत यह है कि इसका एक ही डोज दिया जाता है।

मरीजों की संख्या 11.66 करोड़ से ज्यादा
दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11.66 करोड़ से ज्यादा हो गया। 9 करोड़ 26 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 25 लाख 91 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर दुनिया में 4 लाख 37 हजार 587 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई और 9 हजार से ज्यादा मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका29,593,145535,56020,183,213
भारत11,191,864157,69310,852,174
ब्राजील10,871,843262,9489,671,410
रूस4,301,15988,2853,885,321
UK4,207,304124,2613,144,567
फ्रांस3,859,10288,274263,919
स्पेन3,149,01271,1382,744,664
इटली3,023,12999,2712,467,388
तुर्की2,757,46028,9012,608,848
जर्मनी2,493,88772,2972,292,100

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)