कमलनाथ का शिवराज को पत्र:MP में कोरोना की भयावह स्थिति, वैक्सीनेशन के लिए उम्र का बंधन खत्म किया जाए
कोरोना से निपटने पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार को दिए 7 सुझावकहा, कांग्रेस कोरोना के खिलाफ अभियान में सरकार के साथपत्र लिखने से पहले उनके स्वास्थ्य आग्रह पर उठाए थे सवाल
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो गई है। मप्र देश में 7वें स्थान पर पहुंच गया है। संक्रमण की दूसरी लहर में प्रदेश की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है और इस समय वैक्सीनेशन अभियान चलाने के लिए संयुक्त नीति से काम करने की आवश्यकता है। इसको लेकर कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा है कि काेरोना से लड़ाई में कांग्रेस सरकार के साथ है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कमलनाथ से फोन पर बात कर काेरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार का सहयोग मांगा था। इसके बाद कमलनाथ ने शिवराज को पत्र लिखा है। शिवराज ने कमलनाथ के अल...










