राहत का मई:अप्रैल के अंतिम 10 दिनों में संक्रमण दर 29.91 %, मई के 7 दिनों में 11 % कम
11 से 20 अप्रैल में 8036 सैंपल में 2095 संक्रमित मिले, मई के 7 दिनों में 1325
जिले में मार्च से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर शुरू हुआ है। कोरोना ने मार्च के अंत से अभी तक हाहाकार जैसे हालात बनाए हुए हैं। फिलहाल मई के पहले सप्ताह में इसकी तीव्रता काफी है। मई में संक्रमण की दर 18.91 फीसदी पर आ गई है, जो कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में लगभग 30 फीसदी रही थी। करीब 11 फीसदी की यह गिरावट जिलेवासियों सहित प्रशासन के लिए कुछ हद तक राहत देने वाली है। जिले में रोजाना मिलने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या भी पिछले 6 दिनों से 200 के नीचे बनी हुई है। कोरोना की पहली लहर में जिले में एक मार्च 2020 से मार्च 2021 तक कुल 4079 संक्रमित मरीज मिले थे। इस दौरान संक्रमण की दर महज 3.9 फीसदी दर्ज की गई थी।
कोरोना काल की पहली लहर का असर इतना घातक नहीं था, जितना की इस दूसरी लहर का है। हालांकि संक्रमण का मौज...










