कोरोना संक्रमित का डॉग टेस्ट:कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को सूंघकर पहचान लेते हैं स्निफर डॉग, 97% है एक्यूरेसी रेट
                    एयरपोर्ट और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर स्निफर डॉग्स यानी सूंघ कर चीजों का पता लगाने वाले कुत्तों को आपने देखा होगा। ये कुत्ते विस्फोटक, ड्रग्स, इलेक्ट्रॉनिक्स या आक्रामक चीजों के बारे में पता लगाने में सुरक्षाकर्मियों की मदद करते हैं। हालिया रिसर्च में विशेषज्ञों ने दावा किया है कि ये कुत्ते, इंसानों को सूंघ कर उनमें कोरोना वायरस का भी पता लगा सकते हैं।
अप्रैल में यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया एंड कोलैबोरेटर्स के रिसर्चर्स की एक स्टडी जर्नल पीएलओएस वन में पब्लिश हुई। इसके मुताबिक ट्रेनिंग पा चुके 9 कुत्तों (8 लेब्राडोर रिट्रिवर और 1 बेल्जियन मेलिनोइस) ने SARS-CoV-2 से संक्रमित मरीजों के यूरिन सैंपल आईडेंटिफाई किए थे। इनकी पॉजिटिव सैंपल को डिटेक्ट करने की एक्यूरेसी 96% थी।
पिछले हफ्ते लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (LSHTM) एंड कोलैबोरेटर्स ने एक साल तक चली स्टडी (यूके सरकार से फ...                
                
            









