Tuesday, September 23

चेतावनी:संविदा पर करें नियुक्ति, नहीं तो कल से हड़ताल पर जाएंगे

कोविड 19 स्वास्थ्य सेवा संगठन के बैनरतले अस्थाई नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने अपना विरोध शुरू कर दिया है। मंगलवार को इन कर्मचारियों को काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया। इन अस्थाई कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अस्थाई रखा गया है।

इन कर्मचारियों की मांग है कि अस्थाई की बजाय संविदा पर रखा जाए। ये कर्मचारी 26 मई बुधवार को भी काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे और इसके बाद 27 से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। अस्थाई स्टाफ ने संविदा पर नियुक्त करने की मांग को लेकर अफसरों को ज्ञापन भी सौंपा था।

अस्थाई नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ ने कलेक्टर, सीएमएचओ, और मेडिकल कॉलेज के डीन के नाम ज्ञापन सौंपा था। वहीं मंगलवार को आरटी पीसीआर लैब के अस्थाई कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर 31 से अनिश्चितकालीन पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।