15300 वैक्सीनेशन का लक्ष्य आज:10 हजार डोज ही मिले, कोविशील्ड की कमी को-वैक्सीन से करेंगे पूरी
                    पहले दिन रिकार्ड बनाने के चक्कर में आज होने वाले टीकाकरण में हो सकती है कमी 
जिले में 21 जून से शुरू हुए वैक्सीनेशन महा अभियान के पहले दिन लक्ष्य से ज्यादा वैक्सीनेशन कर दिया गया, वहीं अब इसी अभियान के तहत 23 जून को होने वाले दूसरे टीकाकरण में डोज कम पड़ने के आसार हैं। स्थिति यह है कि कोविशील्ड के डोज कम होने से बुधवार को इस अभियान में कुछ केंद्रों पर को वैक्सीन के डोज लगाए जाएंगे। दरअसल बुधवार को होने वाले टीकाकरण के लिए राज्य सरकार से वैक्सीन के कुल 10 हजार डोज मिल रहे हैं।
जबकि बुधवार को जिले भर में 15 हजार लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य है। सीएमएचओ डॉ केएस अहिरवार के मुताबिक सोमवार को हुए वैक्सीनेशन के लिए सागर जिले से बुलाए कुछ डोज बचे हैं। इसके अलावा कुछ डोज को-वैक्सीन के पहले से स्टॉक में हैं। इन सभी डोज को मिलाकर बुधवार को करीब 14 हजार डोज लगाने की व्यवस्था है। एडीएम वृदांवन स...                
                
            









