कोरोना देश में LIVE:24 घंटे में 2.51 लाख नए केस, 627 मौतें; देशभर में खोले जा सकते हैं स्कूल, सरकार ले सकती है फैसला
देश में गुरुवार को 2 लाख 51 हजार 627 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 3.4 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 627 लोगों की मौत हुई। इससे एक दिन पहले बुधवार को 2,86,384 लोग संक्रमित मिले थे और 573 लोगों की मौत हुई थी। पिछले दिन के मुकाबले 34,757 कम संक्रमित मिले हैं यानी नए केस में 12% की कमी देखी गई है।
फिलहाल देश में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 21.05 लाख है। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में करीब 4.06 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
देश में 13 साल से 17 साल उम्र के बच्चों की वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली है। इस बीच केंद्र सरकार जल्द ही देशभर में स्कूलों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी कर सकती है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने स्कूल खोलने को लेकर नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप से सुझाव मांगा है। एक्सपर्ट ग्रुप स्कूल खोलने को लेकर मॉडल सुझाएंग...










