MP में सर्द हवाओं से लुढ़केगा पारा:धूप में चमक तो रहेगी, लेकिन ठंडक बनी रहेगी; जबलपुर समेत 15 जिलों में हो सकती है बारिश
उत्तरप्रदेश में बारिश और वहां से आ रही सर्द हवाओं ने मध्यप्रदेश में बढ़ते पारे पर ब्रेक लगा दिया है। दिन में धूप में चमक तो है, लेकिन सर्द हवाओं से तापमान में ठंडक बनी हुई है। हालांकि रात का पारा चढ़ा है। भोपाल और जबलपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। इस सीजन में पहली बार पचमढ़ी को छोड़कर प्रदेश भर में रात का पारा 10 डिग्री के ऊपर पहुंचा है।
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि जबलपुर, नरसिंहपुर, खजुराहो, सतना और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान नरसिंहपुर, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, मंडला, बांधवगढ़, अनूपपुर, अमरकंटक, जबलपुर और डिंडोरी में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
सिस्टम का ज्यादा असर नहीं
मंगलवार से पाकिस्तान से हवाएं आने लगी हैं। इसके अलावा राजस्थान में एक सिस्टम बना हुआ है। इसके कारण उत्तरप्रदेश औ...










