मध्यप्रदेश में हिंदुत्व की ओर लोटती कांग्रेस
ऐसा लगने लगा है कि कांग्रेस को ये समझ आ गया है कि बगैर हिंदुत्व के सत्ता की नैय्या पार नहीं लगाई जा सकती । कल तक जो नेता चुनाव के समयआर एस एस का डर बता रहे थे आज वो भगवान राम के उत्सव के लिए प्रेरित कर रहे हैं । ये बदलते हिंदुत्व की शक्ति का परिणाम है । हिंदू ,सनातन भगवान राम किसी का पेटेंट भी नहीं है ये तो श्रद्धा ओर आस्था का मार्ग है जो भी चलेगा वही पायेगा ।
पर ऐसा क्या हुआ जो सत्तर सालों में सवसे ज्यादा दंश सनातन को ही झेलना पढा है । आज भाले ही कोई ये दावा करे कि हमारे नेता ने ही भूमि पूजन करवाया था ,ताले भी हमने ही खोले अच्छी बात है इसको नकारा भी नहीं जा सकता ।पर ये भी स्वीकार करना चाहिए की भगवान राम के मंदिर न बनने देने में भी वही लोग थे उनकी ही पार्टी से थे ।ऐसे में कोई आलोचना करता है तो बुरा क्यों लगता है ।
यह क्षण वाकई बडे गौरव का हें सभी हिंदुस्तानियों को उत्साह से मनना चाह...










