Monday, September 22

अंकित शर्मा को न्याय कव ?

देश की राजधानी दिल्ली में देश के होनहार आईबी अधिकारी को जिहादी मानसिकता ने मौत के घाट उतार दिया था ।आपको याद होगा किस तरह दिल्ली में सुनियोजित तरीके से दंगा कराये गाये जिसमें आम आदमी पार्टी के लोगों की सहभागिता पाई गई उसी दंगे में देश ने अपना एक अधिकारी भी खोया।

हमारे यहां एक बढी समस्या है आगे पाठ पीछे सपाट मतलब कल की घटना को भुलाकर सिर्फ आज की घटना तक सिमट कर रह जाते है ऐसे में पीछे बाला व्यक्ति न्याय की आश ही लगाये बैठा रहता है । यही अंकित शर्मा के केस में समझना चाहिए। दिल्ली दंगों का मास्टर माइंड गिरफ्तार तो कर लिया पर अभी अंकित शर्मा को न्याय कहां मिला है ।