पहलगाम हमले के एक महीने बाद भी हमलावरों की तलाश जारी, जांच एजेंसियों को अबतक नहीं मिला आतंकियों का कोई सुराग
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को एक महीना बीत चुका है, लेकिन अब भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) उन आतंकियों की तलाश में लगी हुई है, जिन्होंने 26 आम नागरिकों की हत्या की थी। इस हमले में मारे गए लोगों में 25 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति शामिल था। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव और बढ़ गया है।
आतंकियों का अबतक नहीं मिला कोई सुराग
अब तक आतंकियों के बारे में कोई पक्का सुराग नहीं मिल पाया है। हमले के कुछ दिन बाद जांच जम्मू-कश्मीर पुलिस से लेकर एनआईए को सौंप दी गई थी। एनआईए चश्मदीद गवाहों से पूछताछ कर रही है और तकनीकी तरीकों से डेटा का विश्लेषण कर रही है। पुलिस को शक है कि इस हमले को कम से कम 5 आतंकियों ने अंजाम दिया, जिनमें से 3 पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने तीन आतंकियों के स्केच जारी किए हैं और उनकी जानकारी देने पर 20-20 लाख रुपये क...