Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
दूल्हा बीमार निकला तो नाराज दुल्हन ने मेहमान से कर ली शादी
नजर अब्बास, रामपुर
मुरादाबाद के रहने वाले 25 साल के जुगल किशोर की शादी रामपुर की 23 साल की इंदिरा से हो रही थी। वरमाला की रस्म तक समारोह में सब कुछ ठीक चल रहा था। मगर जैसे ही जुगल किशोर ने अपनी दुल्हन के गले में हार डालने के लिए बाहें बढ़ाईं, उसे मिरगी का दौरा पड़ा और वह वहीं गिर गया।
दुल्हन इस बात से बहुत नाराज हुई कि उसके परिवार ने उसे किशोर की इस समस्या को लेकर अंधेरे में रखा। तुरंत उसने ऐलान किया कि वह इसी समारोह में आए एक मेहमान से शादी करने के लिए तैयार है। हरपाल सिंह नाम का यह शख्स उसकी बहन का देवर था।
जींस और लेदर जैकेट पहनकर शादी में आया हरपाल सिंह कुछ देर तक ऊहापोह की स्थिति में रहा, मगर बाद में उसने कह दिया कि वह भी अपनी खुशी से इंदिरा से शादी करने के लिए तैयार हैं। दोबारा वरमाला पहनाई गई, मगर इस बार कोई अड़चन नहीं आई। पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच सात फेरे लिए गए और श...