Tuesday, September 23

रेपकांड के बाद बांदीपोरा में तनाव लोगो ने किया सुरक्षावलों पर पथराव

जम्मूकश्मीर| जम्मूकश्मीर के बांदीपोरा में एक 3 साल की बच्ची के रेप के बाद से बांदीपोरा में माहौल गरमा गया हैं रेपकांड के बिरोध कर रहे छात्रों और सुरक्षावलों के बीच आज मुठभेड़ हो गयी जिसमे 30 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं तो दूसरी और भी कुछ लोग घायल हो गए हैं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के कई स्थानों पर युवाओं ने प्रदर्शन किया और सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके. जिले के मिरगुंड, चैनाबल, हरनाथ, सिंघपोरा, झील ब्रिज, कृपालपुरा पयीन और हांजीवेरा इलाकों में संघर्ष में 30 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं .