Tuesday, September 23

शाह की रैली में ममता ने अटकाया रोड़ा, पुलिस परमिशन के पेपर

कलकत्ता | भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज लोकसभा चुनाव के चलते करकट्टा में रैली को सम्बोधित करने वाले हैं लेकिन इसी बीच अमित शाह की सभा से पहले कलकत्ता पुलिस ने शाह की रैरी में अड़चन पैदा कर दी हैं कोलकाता पुलिस ने स्टेज से जुड़े परमिशन मांगे हैं और पेपर न देने पर मंच को तोड़ने को कहा है. इसे लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ता रैली स्थल पर अड़े हैं. अमित शाह आज उत्तरी कोलकाता में रैली करने वाले हैं. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि आज उत्तरी कोलकाता के धर्मतल्ला में उनका रोड शो है. वही बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कोलकाता में अमित शाह की रैली में अड़ंगेबाजी की कोशिश हो रही है. कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, “अमित शाह जी की रैली में अड़ंगेबाजी, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने भाजपा को परेशान करने के लिए प्रशासन को खुला छोड़ रखा है.