पटना | आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में रैली को सम्बोधित किया रैली में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने जमकर बिपक्ष पर निशाना साधा मोदी ने अपनी रैली में कहा की मैंने कभी जाति का सहारा नहीं लिया। जितने साल बुआ और बबुआ मुख्यमंत्री रहे उतने साल अकेला गुजरात का सीएम रहा हूं। पैदा भले ही अति पिछड़ी जाति में हुआ, लेकिन लक्ष्य हिन्दुस्तान को दुनिया में आगे लाने का है। आगे बोलते हुए प्रधानमन्त्री मोदी ने कहा की मैंने अनेक चुनाव लड़े और लड़ाए हैं, लेकिन कभी अपनी जाति का सहारा नहीं लिया। मेरे दिमाग में जाति नहीं है। घर, गैस का चूल्हा और शौचालय भी जाति पूछकर नहीं दिया। इसलिए वोट भी जाति के नाम पर नहीं, देश के लिए मांगता हूं।” बता दे की प्रधानमन्त्री मोदी इसके बाद बिहार के सासाराम में भी रैली करेंगे। इन सीटों पर आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होना है।